November 23, 2024

सीडब्ल्यूसी ने बिछडी बच्ची को परिजनों से मिलाया

Faridabad/Alive News

चाईल्ड वेल्फेयर कमेटी फरीदाबाद तथा पुलिस मिसिंग सेल के संयुक्त प्रयास से 13 वर्षीय एक लड़की को उसके परिजनों को सौंप दिया। जानकारी के अनुसार पिछले माह थाना बल्लभगढ़ पुलिस ने एक 13 वर्षीय लड़की को सीडब्ल्यूसी कार्यालय में प्रस्तुत किया था। लड़की ने बताया कि वह बल्लभगढ़ अपनी बहन के यहां शादी में आई थी और बस स्टेंड पर अपने माता-पिता से बिछड गई। इस दौरान लड़की पुलिस को मिल गई।  लड़की ने आपने आपकों बुलंदशहर का बताया तथा अपने पिता का नाम शुकदयाल बताया।

पुलिस ने लड़की को सीडब्ल्यू के सदस्यों समक्ष पेश किया जहां समिति ने तुरंत कार्रवाई कर लड़की को शैल्टर होम में भेज दिया तथा मिसिंग सेल के हवलदार कृष्ण कुमार को लड़की के माता-पिता को ढूंढने के निर्देश दिए। सिपाही चांद ने लड़की के बताए पते पर स्वयं जाकर माता-पिता को खोज निकाला और समिति के सदस्यों गीता ङ्क्षसह, अली हसन, अर्चना, मीनू शर्मा तथा मिसिंग सेल की इंचार्ज रेनू शेखावत, कृष्ण कुमार तथा चांद की मौजूदगी में लड़की के परिजनों को सुपुर्द कर दिया।