फरीदाबाद : नेहरू ग्राउंड सावित्री पॉलिटेक्निक फॉर वुमेन में 13 जनवरी को लोहड़ी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर छात्राओ ने नृत्य और गीत के माध्यम से रंगारंग कार्यकर्म का भी प्रदर्शन किया।
मकर सक्रांति से एक दिन पूर्व लोहरी का त्यौहार मनाया जाता है। पंजाबियों के लिए लोहरी ख़ास महत्व रखती है। छात्राओ ने अग्नि के चारो और चक्कर काटते हुए नाचते गाते हुए अग्नि में रेवड़ी , मूंगफली, मक्की के दानो की आहुति दी ।
संस्थान के चैयरमेन एस. एन. दुग्गल व प्रधानाचार्य कमलेश शाह और सभी फैकल्टी मेंबर्स ने अग्नि प्रज्वलित कर उसके चारो तरफ परिकर्मा करते हुए पूजा की और अग्नि में रेवड़ी , मूंगफली ,मक्की के दानो से आहुति दी।
अंत में संस्था की प्रधानाचार्य कमलेश शाह ने कार्यकर्म का समापन करते हुए सभी छात्राओ के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बहुत बहुत बधाई दी।