December 28, 2024

सात लोगो के खिलाफ मामला दर्ज

फरीदाबाद : घर में घुसकर मारपीट कर घायल करने व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने सात लोगो के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

जानकारी के अनुसार तमेश्वर राय पुत्र मथुरा राय निवासी मकान नं. 154 बाबा सुरदास कालोनी तिलपत ने अपनी दी हुई शिकायत में थाना सराय ख्वाजा पुलिस को बताया कि आरोपी मुकेश पांचाल पुत्र केसोराम निवासी मकान नं. 29 गली नं. 2 श्याम कालोनी सराय ख्वाजा, राहुल गुप्ता पुत्र महेश चंद गुप्ता, प्रदीप चौहान, मनोज, शंकी, पवन व अभिशेख ने उसके घर में घुसकर उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी है।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है।