January 22, 2025

साइना नेहवाल पर बनेगी फिल्म, दीपिका या आलिया कर सकती हैं रोल

‘तारे जमीं पर’ के निदेशक बनाएंगे साइना पर फिल्म

मुंबई : दिग्गज बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल के जीवन पर जल्द ही एक फिल्म बनने जा रही है। आमिर खान के साथ ‘तारे जमीं पर’ जैसी शानदार फिल्म बनाने वाले बॉलीवुड डायरेक्टर अमोल गुप्ते की इस फिल्म की शूटिंग को लेकर फिलहाल कोई कार्यक्रम नहीं बना है।

साइना के पिता ने किया खुलासा

शटल क्वीन’ साइना के पिता हरवीर सिंह ने कहा, ‘अमोल गुप्ते मेरी बेटी पर फिल्म बनाएंगे।’ शूटिंग को लेकर उन्होंने कहा, ‘हम नहीं जानते कि यह कब शुरू होगी क्योंकि फिल्म निर्माता ने कहा कि उनकी यूनिट अगले साल से फिल्म पर काम करेगी।’

 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक फिल्म में साइना की भूमिका को लेकर दो सिने तारिकाओं के नाम सबसे आगे हैं। उनमें से एक दीपिका पादुकोण और दूसरी आलिया भट्ट हैं। गौरतलब है कि दीपिका खुद एक दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण की बेटी है।