December 23, 2024

सांस्कृतिक गतिविधियों में भी एक्टिव हों छात्र : कृष्णपाल गुर्जर

 Alive News Photo : पं.जवाहर लाल नेहरू महाविद्यालय में ‘गुडग़ांव जोनल यूथ फैस्टीवल’ का उद्घाटन करते केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर।

Alive News Photo : पं.जवाहर लाल नेहरू महाविद्यालय में ‘गुडग़ांव जोनल यूथ फैस्टीवल’ का उद्घाटन करते केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर।

फरीदाबाद : ‘विद्यार्थियों को अपने इस बहुमूल्य जीवन के पलों में अनुशासन, समर्पण व लक्ष्य निर्धारण जैसे तीन प्रमुख मूल मंत्रों को अपना कर अपने सफल भविष्य की राह प्रशस्त करनी चाहिए।’ यह उद्गार केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने स्थानीय सैक्टर-16ए स्थित पं.जवाहर लाल नेहरू राजकीय महाविद्यालय के प्रांगण में शरू हुए तीनदिवसीय ‘गुडग़ांव जोनल यूथ फैस्टीवल’ के उद्घाटन समारोह को मुख्यातिथि के रूप में सम्बोधित करतेे हुए प्रकट किए।

गुर्जर ने दीपशिखा प्रज्जवलित करके फैस्टीवल का शुभारम्भ किया। उनके साथ फरीदाबाद के संयुक्त पुलिस आयुक्त संजय कुमार समारोह में बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को शिक्षा ग्रहण करने के साथ-साथ सांस्कृतिक गतिविधियों में भी अवश्य हिस्सा लेना चाहिए। इसके लिए युवा उत्सव एक अनूठा मंच है।

विद्यार्थी लक्ष्य तय करें और स्वयं को उस में खपा दें, समय की कीमत को पहचानें। समय उनका साथ देता है जो समय के साथ चलते हैं। विद्यार्थी देश के भावी कर्णधार हैं और उन्हें हर क्षेत्र में नेतृत्व करना है। मोदी ने देश की जनता विशेषकर युवाओं को स्किल इंडिया, डिजीटल इंडिया, कौशल विकास व मेक इन इंडिया जैसे अनूठे सपने व अवसर दिए हैं जिनसे देश के विकास में एक अनूठी क्रान्ति आएगी। नौजवान इनसे रोजगार हासिल कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने विश्व में देश की प्रतिष्ठा बढ़ाई है।

मोदी देश के सभी 125 करोड़ लोगों को अपने परिवार का सदस्य मानते हैं। उनका मकसद भारत को दुनिया का सर्व शक्तिशाली राष्ट्र बनाना है। यह तभी सम्भव हो सकेगा जब हमारा युवा पूर्णत: जागरूक होगा। महाविद्यालय की प्राचार्या सुशीला देवी ने मुख्यातिथि व संजय कुमार का स्वागत व्यक्त करते हुए इस यूथ फैस्टीवल के सम्बन्ध में अवगत कराया।

उन्होंने कहा कि इसमें गुडग़ांव जोन के अन्तर्गत चार जिलों गंडग़ांव, मेवात, पलवल व फरीदाबाद के 33 कालेजों से लगभग 1500 छात्र-छात्राएं विभिन्न 39 प्रकार की सांस्कृतिक आइटम्स में भाग ले रहे हैं। इनमें गीत-संगीत, नृत्य, थिएटर आइटम, हिन्दी व संस्कृत प्ले व मिमिक्री आदि प्रमुख रूप से शामिल हैं।

इस अवसर पर भाजपा नेता शीशपाल पहलवारन, अमित गुर्जर व संजू चपराना कालेज प्रवक्ता एवं उत्सव के आयोजन सचिव दिनेश जून, इकबाल संधु, रोहताश कुमार, ए.के. गुप्ता, संतोष कुमार, शैलेश्वर कौशिक, सुनील शर्मा, एस.पी. सिंह, अलका शर्मा व सुखबीर छोकर, निर्णायक मंडल सदस्य अरूण आसरी, मृदला मुदगिल तथा सुदर्शन मेहन्दीरता सहित कई अन्य प्रवक्ता एवं गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।