January 23, 2025

सदी के महा नायकअमिताभ बच्चन और फरहान अख्तर ‘वजीर’ में गाएंगे गाना

मुंबई, सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और फरहान अख्तर अपनी अगली फिल्म ‘वजीर’ के लिए एक गाना गाएंगे.
सुपरस्टार अमिताभ बच्चन और फरहान अख्तर की फिल्म ‘वजीर’ 2016 में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म के लिए दोनों एक्टर रविवार को एक सॉन्ग रिकॉर्ड करने वाले हैं. अमिताभ और फरहान द्वारा गाया जाने वाला यह गीत फिल्म का प्रोमोशनल सॉन्ग होने वाला है. इस गाने का नाम ‘अतरंगी यारी’ है, जो फिल्म के आखिरी में क्रेडिट्स के दौरान चलेगा. फरहान और अमिताभ एक साथ गाने के लिए काफी उत्साहित हैं.

रोचक कोहली ने इस सॉन्ग का म्यूजिक कम्पोज किया है. गाने के बोल गुरप्रीत सैनी और दीपक रमोला ने लिखे हैं. अमिताभ बच्चन ने ‘रंग बरसे’ ‘नीला आसमां’ जैसे एक से बढ़कर एक गीत गाए हैं. वहीं फरहान अख्तर ने भी ‘रॉक ऑन’, ‘दिल धड़कने दो’ और ‘तुम हो तो’ जैसे कई गानों में अपनी आवाज दी है. बिजॉय नाम्बियार के डायरेक्शन में बन रही ‘वजीर’ फिल्म में अमिताभ बच्चन और फरहान अख्तर के अलावा अदिति राव हैदरी भी नजर आएंगी. यह फिल्म 8 जनवरी 2016 को रिलीज होगी.