January 26, 2025

शादी से पहले पिता बने तुषार, बोले पिता बनने पर रोमांचित हूं

मुंबई : हिन्दी फिल्म अभिनेता तुषार कपूर व्रिटो फर्टीलाईजेशन (आईवीएफ) और किराए की कोख के जरिए एक लड़के के सिंगल पिता बन गये हैं। ‘मस्तीजादे’ के 39 वर्षीय अभिनेता ने बच्चे का नाम ‘लक्ष्य’ रखा है।

तुषार ने एक बयान में कहा है, ‘मैं पिता बनने पर रोमांचित हूं। पिता बनने की इच्छा काफी दिनों से मेरे दिल और दिमाग में हिलोरें मार रही थी। लक्ष्य के बारे में मैं शब्दों में बया नहीं कर सकता हूं, अब वह मेरी जिंदगी में खुशी की बहुत बड़ी वजह है।’ तुषार के माता-पिता शोभा और जितेन्द्र कपूर ने भी परिवार के नये सदस्य के आगमन पर खुशी का इजहार किया है।

शोभा ने कहा, ‘लक्ष्य के दादा-दादी बनने पर हम लोग काफी उत्साहित हैं और तुषार के निर्णय का पूरी तरह समर्थन करते हैं। निश्चित रूप से यह एक बड़ा आशीर्वाद है और हमारे जिंदगी का एक रोमांचक क्षण।’