December 25, 2024

शहर की दानी महिलाओं ने सरकारी स्कूल मेवला में ​बच्चो को बांटे कंबल

Faridabad : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विधालय मेवला महाराजपुर फरीदाबाद की राष्ट्रीय सेवा योजना  इकाई ( एन.एस.एस. युनिट ) की मदद से विधालय के जरूरतमंद बच्चो को एक निजी संस्था ने ठण्ड के मौषम की शुरुवात में कम्बल वितरित किये । इस अवसर पर विद्यालय प्रिंसिपल श्रीमती नीरज सिंह चौहान व एन.एस.एस. जिला संयोजक  सुशील कणवा ने इस कार्य को एक पुनीत कार्य बताया और दानियों का धन्यवाद कर आबर प्रकट किया ।
कम्बल वितरण समारोह में विशेषतौर से शिल्पी गौड़  ,मीनू गौड़ ,अनामिका ,अनुराधा ,सुनीता टिक्कू ,अनंत मिश्रा ,साध्या  गौड़ , समीहा गौड़ ,मयंक  व् दिव्यम का विशेष योगदान रहा ।इस अवसर पर शिल्पी गौड़  ने बच्चो को मन लगाकर पढ़ने की बात कही और कहा की मेहनत से कठिन से  भी आसान हो जाते है ।
 इस अवसर पर  विद्यालय स्टाफ से   मधु , नीरू , रानी , पुष्प , सुखदेव वशिष्ठ , गजेंदर , राकेश आदि ने भी इस पुनीत कार्य में सहयोग दिया ।