January 23, 2025

विद्यार्थियों ने रैली के माध्यम से किया उपभोक्ताओं को जागरूक

फरीदाबाद : राष्ट्रीय ग्राहक दिवस के उपलक्ष में पूरे देश में मनाये जा रहे ग्राहक जागरूकता पखवाड़ा के अन्तर्गत अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत, जिला-फरीदाबाद द्वारा ग्राहक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ प्रदीप बंसल-प्रांत संयोजक, चुन्नी लाल गर्ग, हर्ष मक्कड़-जिला अध्यक्ष, विनोद अग्रवाल-उपाध्यक्ष ने झंडी दिखाकर किया।

इस रैली में सरस्वती विद्या मंदिर, भूदत कॉलोनी, बल्लभगढ़ के विद्यार्थीयों ने भाग लिया। यह रैली सिही गेट होते हुए महाराजा अग्रसेन चौक के रास्ते अम्बेडकर चौक, बल्लभगढ़ पर जाकर समाप्त हुई। इस रैली के द्वारा विद्यार्थीयों ने पट्टीकाओं पर लिखे विभिन्न नारों से ग्राहकों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया।

जिनमें प्रमुख नारे जैसे एमआरपी धोखा है-जागो ग्राहक मौक़ा है, लागत मूल्य बताओ-भ्रष्टाचार मिटाओ, वस्तुएं खरीद के समय बिल अवश्यक लें, विक्रेता भी एक ग्राहक है, झूठे विज्ञापनों से भ्रमित न हों आदि थे। इस रैली के द्वारा विद्यार्थीयों का भी काफी ज्ञानवर्धन हुआ। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाध्यापक मुकेश गौड़, महेन्द्र शर्मा, चंद्रकांत, मनोज कुमार, मोहित खत्री आदि मौजूद थे।