January 21, 2025

विचारों के परिवर्तन से होगा जीवन परिवर्तन : बहन शिवानी

Faridabad/Alive News : हमारे जीवन न परिवर्तन होने का कारण हमारे नकरात्मक विचार हैं यह विचार ब्रह्माकुमारी शिवानी ने सेक्टर २१ स्थित द पैलेस बैंकेट हॉल में व्यक्त किये . कार्यक्रम में लगभग लोग उपस्थित थे.

उन्होंने कहा कि यदि सृष्टि को सतयुग बनाना है तो हमें अपने अंदर सतयुगी संस्कारों को अथवा दैवी संस्कारो को अपनाना होगा.कलयुग हमारे ख़राब संस्कारों के कारन आया.तो हमें अपने अपना भाग्य बदलने के लिए सूंदर विचारों का सृजन करना होगा.

इस अवसर पर मेयर सुमन बाला,उद्योगपति बत्रा जी, सीपीएस सिमा त्रिखा,डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के प्रधान संजीव चौधरी,एसीपी राजेश चेची ,सेशन जज दीपक गुप्ता,सर्वोदय के राकेश गुप्ता,एमवीएन की मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीमती कान्ता, आदि कई गणमान्य लोग उपस्थित थे