पलवल : आपसी बेहतर तालमेल बनाकर अपने विभागों से संबंधित विकास कार्यों को पूरी निष्ठा व ईमानदारी से निर्धारित समयावधि में पूरा करें ताकि इन विकास परियोजनाओं का लाभ आम जनता को प्राप्त हो सके।
यह विचार उपायुक्त अशोक कुमार मीणा गत सायं महात्मा गांधी सामुदायिक केन्द्र एवं पंचायत भवन में विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा करते हुए व्यक्त किए।
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त डा. गरिमा मित्तल, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी दीपक यादव, खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी श्रीमती पूजा शर्मा, मोहन सिंह, वकील अहमद, डीआईओ डी.पी. कुलश्रेष्ठ ,अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय के सहायक परियोजना अधिकारी, नवीन कुमार, सहित खाद्य एवं आपूर्ति, बैंकर्स, जिला समाज कल्याण अधिकारी, नगर परिषद, पंचायतीराज, शिक्षा विभागों के संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
श्री मीणा ने अधिकारियों से कहा कि वे एक दूसरे के विभागों से जुड़े विकास कार्यों तथा मुद्दों को आपसी तालमेल करके शीघ्रता से निपटाएं। उन्होंने डी-प्लान, आधार कार्ड, मनरेगा, स्वच्छ भारत अभियान, पैंशन , एम.पी. लैंड तथा जिले में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की गहनता से समीक्षा की।
उन्होंने इन विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए तथा आगामी होने वाली बैठक में सभी विकास कार्यों की वास्तविक स्थिति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा। उन्होंने आशा व्यक्त की कि उनके द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों की सभी अनुपालना करेंगे।