January 23, 2025

‘रुस्तम’ का नया पोस्टर जारी किया गया सोशल मीडिया पर

नई दिल्ली : अक्षय कुमार ने अपनी आनेवाली फ़िल्म ‘रुस्तम’ का पहला पोस्टर रिलीज़ किया। के पोस्टर सबसे पहले जारी किया गया सोशल नेटवर्किंग साईट पर। अक्षय ने ट्विटर पर पोस्टर रिलीज़ कर दर्शकों से कहा कि 12 अगस्त को देखें की रुस्तम के साथ क्या हुवा।

अक्षय कुमार की इस फ़िल्म ‘रुस्तम’ का निर्देशन कर रहे हैं नीरज पाण्डे जिनके साथ अक्षय फ़िल्म ‘स्पेशल 26’ और फ़िल्म ‘बेबी’ कर चुके हैं। इन दोनों ही फिल्मों को काफ़ी सराहना मिली है इसलिए उम्मीद है कि फ़िल्म ‘रुस्तम’ भी कुछ ख़ास होगी दर्शकों के लिए भी और अक्षय कुमार के लिए भी।

अपको बता दें कि पिछले कुछ सालों से अक्षय बेबी, गब्बर इस बेक, एयर लिफ्ट और हॉलिडे जैसी फिल्में कर रहे हैं जिसमें मनोरंजन के साथ साथ सन्देश भी होता है और फ़िल्म रुस्तम इसी की अगली कड़ी होगी जिसमें मनोरंजन के साथ कुछ पैगाम भी होंगे।

अक्षय फिलहाल 2 फिल्मों में व्यस्त हैं जिनमें एक रुस्तम है और दूसरी रोबोट 2 है। इन दोनों फिल्मों की शूटिंग अक्षय बारी बारी से कर रहे हैं।