May 4, 2024

रामलीला से पैदा होते हैं युवाओं मेें अच्छे संस्कार : देवगण

Baban/Alive News : रामायण हमारा प्राचीन धार्मिक ग्रंथ है जिसमें अब आधुनिक समाज रामलीला के माध्यम से आने वाली पीढ़ी को भगवान राम की अलौकिक लीलाओं के बारे अवगत कराया जाता है और इससे बूराईयों को त्यागने व अच्छे गुणों को ग्रहण करने की शिक्षा प्राप्त होती है। उपरोक्त शब्द गांव खरींड़वा में जय शिव शंकर आर्ट क्लब द्वारा आयोजित रामलीला में दीया संस्था के अध्यक्ष डा. दीपक देगवन ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत करते हुए रिबन काटने के उपरांत दर्शकों को संबोधित करते हुए कहे।

इस अवसर पर विक्रम बराढ़, धर्मवीर, जगतार, अशोक, प्रवीन, बिंदर, जगत राम, रणवीर, पवन, लखविन्द्र, पंकज सैनी यारा, रणधीर, जीत सैनी यारा व अन्य ग्रामीण मौजूद थे।