June 18, 2024

रामलीला कमेटी सैक्टर 7 में राम बारात का आयोजन किया गया

Faridabad/Alive News : रामलीला कमेटी सैक्टर 7 ने समाजसेविका प्रतिभा गर्ग के सहयोग से शिवा कला लोक कल्याण समिति ने विशाल राम बारात का आयोजन किया। राम बारात को सैक्टर 10 से समाजसेविका प्रतिमा गर्ग ने रवाना किया। इससे पूर्व उन्होंने उपस्थितजनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि भगवान श्रीराम के पदचिन्हों पर प्रत्येक व्यक्ति को चलना चाहिए और उनके आदर्शो को ही अपना आदर्श मानना चाहिए ताकि हमारा जीवन भी सफल हो सके।

ram-braat

प्रतिभा गर्ग ने कहा कि श्रीराम ने अपने पिता की आज्ञा का पालन कर 14वर्ष का कठिन कारावास वनवास सहा और उन्होंने एक शब्द अपने पिता से नहीं कहा जो कि एक मिसाल है इसीलिए हम सभी को इसी तरह से अपने माता पिता और बड़ो का आदर करना चाहिए ताकि हमारा जीवन सफल हो सके और हम अपने हर कार्य में उन्नति के शिखर पर पहुंच सकते है।

इस अवसर पर प.कपिल शास्त्री, अनन्त कौशिक, अमन गर्ग राजू, अजय अग्रवाल, अमित शर्मा, परवीन कपाहि, विकास गुप्ता, रविन्द्र चौधरी, हर्ष भारद्वाज, अशोक अग्रवाल, प्रदीप गुप्ता, जगबीर तेवतिया, जगन डागर, रमन गुप्ता आदि ने इस रामबारात को सफल बनाने में अपना पूर्ण सहयोग दिया।