December 25, 2024

युवाओं ने दिखाया सदस्यता अभियान में पूरा उत्साह : हरप्रीत चीमा

Faridabad/Alive News/(बाबैन) : प्रदेश में युवा वर्ग का भाजपा सरकार से मोह भंग हो चुका है और कांग्रेस के द्वारा चलाए गए सदस्यता अभियान में युवाओं का भरपूर समर्थन मिला है। उपरोक्त शब्द युवा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरप्रीत चीमा ने बाबैन के रैस्ट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहे। उन्होंने कहा कि युवा कांग्रेस सदस्यता अभियान के तहत 10 हजार डेलीगेट बनाए गए है जिससेे युवा वर्ग में सदस्यता अभियान ली गई भरपुर रूचि से कांगे्रस की लोकप्रियता का प्रमाण मिला है।

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की युवा वर्ग के प्रति अच्छी नीतियों के चलते युवाओं में सदस्यता अभियान के प्रति भारी जोश दिखाई दिया और पूरे जिले में लगभग 24 हजार सक्रिय युवा कांग्रेस के सदस्य बने। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा युवा वर्ग के हित में कल्याणकारी योजनांए लागू की है और भाजपा के द्वारा युवाओं के हितों से खिलवाड़ किया जा रहा है जिसके कारण युवा वर्ग में भाजपा के खिलाफ रोष पनप रहा है। इस मौके पर भगवंत विर्क, मास्टर बलदेव सिंह, गुरसेवक सिंह, हरबंस सिंह, पंकज जोशी, सुरेश कुमार, संजीव कुमार, रोहित कवात्रा, सुभाषचंद, राजकुमार, सतीश कुमार व अन्य युवा साथी मौजूद रहे।