December 28, 2024

यादव कल्याण समीति ने किया वार्षिक सभा का आयोजन

Faridabad/ Alive News : यादव कल्याण समीति द्वारा हुक्मचंद लांबा प्रधान की अध्यक्षता में वार्षिक सभा व पुरूष्कार वितरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस मौके पर प्रधान लांबा ने समाज के सभी गणमान्य लोगों, समीति के मेम्बरों, पंच व सरपंचों का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। प्रधान व कार्यकारणी के सदस्यों द्वारा पूरे वर्ष कराए गए सभी कार्यों से सभा में आए हुए सदस्यों को अवगत कराया गया और इसके बाद पूर्व पार्षद राव राम कुमार ने सफल मंच संचालन किया और अपने सम्बोधन में वर्तमान कमेटी द्वारा किए गए कार्यों की सरहाना की और उम्मीद जताई आगे भी यह विकास कार्य इसी प्रकार चलते रहेंगे।

इस अवसर पर राव हुक्मचंद लांबा, राव गुलाबचंद, राव महेंद्र सिंह वकील, राव नारायण सिंह, राव महिपाल सिंह सरपंच, राव मुकेश, राव वीर सिंह, राव रधुवीर सिंह, राव भुपेन्द्र सिंह सीए, राव मुकेश सीए, राव धर्मपाल डीसी ऑफिस, राव पूर्ण सिंह, राव निहाल सिंह व भारी संख्या में समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थें। इसके बाद यादव डायरेक्टरी २०१६ का विमोचन पूर्व प्रधान राव निहाल सिंह, प्रधान हुक्मचंद लांबा, राव राम कुमार, राव नारायण सिंह, राव भुपेन्द्र सिंह सीए के द्वारा किया गया।

इसी सभा में एक कमेटी का गठन किया गया। यह कमेटी वर वधू चयन राव तुलाराम प्रतिमा समाज के गरीब छात्रों को छात्रवृती प्रदान करना, मकर सक्रांती महोत्सव व गरीब बच्चों में जर्सी व कपड़े वितरण का कार्य व समाज के बुजुर्गों का सम्मान निश्चित करेगीे। अंत में समाज के आए हुए सभी गणमान्य लोगों का पूर्व प्रधान राव निहाल सिंह द्वारा धन्यवाद किया गया।