November 23, 2024

म्हारा गांव-जगमग गांव योजना से ग्रामीणों को मिली 15 घंटे बिजली

foto22_फरीदाबाद : प्रदेश सरकार की म्हारा गांव-जगमग गांव योजना के अंतर्गत पलवल जिला क्षेत्र मेंविद्युत आपूर्ति के तीन ग्रामीण फीडरों के अंतर्गत गांवों में 15 घंटे विद्युत आपूर्ति की गई है। उपायुक्त अशोक कुमार मीणा ने बताया कि पलवल जिला क्षेत्र के अंतर्गत पलवल विधानसभा क्षेत्र में किठवाड़ी ग्रामीण फीडर, होडल विधानसभा क्षेत्र में लीखी ग्रामीण फीडर व हथीन विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में जैनपुर ग्रामीण फीडर के गांवों में विद्युत आपूर्ति 12 घंटे से बढ़ाकर 15 घंटे की गई है।

उक्त फीडरों के अंतर्गत 700 नये विद्युत कनेक्शन जारी किए गए हैं। कुल 165 बिजली मीटरों को परिवर्तित तथा कुल 526 बिजली मीटरों को घरों से बाहर स्थापित किया गया है। गांवों में बिजली की लाईनों व ट्रांसफार्मरों का मरम्मत कार्य प्रगति पर है, नई इन्सुलेटर केबल भी लगाई जानी हैं। सभी बिजली मीटरों को घरों से बाहर स्थापित किया जाना हैं। उपायुक्त ने बताया कि गत एक वर्ष के दौरान 63 के.वी. तथा 100 के.वी. क्षमता के 831 नये ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं।

कुल 102 किलोमीटर एच.टी. तथा 05 किलोमीटर एल.टी. लाईन बिछाई गई हैं। सरकार द्वारा 576 नए टयूबवैल कनेक्शन जारी किए गए हैं। महात्मा गांधी ग्रामीण बस्ती योजना के अंतर्गत 124 गांवों में वितरक ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं। म्हारा गांव-जगमग गांव योजना के अंतर्गत पलवल जिला क्षेत्र में ग्रहण किए गए किठवाड़ी फीडर के अंतर्गत डकौरा, होसंगाबाद, खेडला, लोहागढ़, मीसा, रसूलपुर,रोनीजा, सिहोल व लीखी फीडर के अंतर्गत लीखी, खाम्बी, डराना, घासेरा,मच्छीपुरा, इलाहबाद तथा जैनपुर फीडर के अंतर्गत घर्रौट, स्वामिका, घीघड़ाका, जनाचौली, खोखियाका, आलूका, पूठरी,बिचपुरी, सापनकी,जैनपुर गांव शामिल हैं।

उल्लेखनीय है कि योजना के अंतर्गत ग्रामीण घरेलू उपभोक्ताओं को शहरों की भांति 24 घंटे विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने की दिशा में प्रदेश में 83 विद्युत फीडरों को ग्रहण किया गया है। ग्रहण किए गए प्रत्येक विद्युत फीडर पर बिजली आपूर्ति की समयावधि 12 घंटे से बढ़ाकर 15 घंटे की गई है। इसके अतिरिक्त बिजली के मीटरों को घर से बाहर स्थापित करने एवं ए.बी. केबल परिवर्तित करवाने पर विद्युत आपूर्ति की समयावधि 15 घंटे से बढ़ाकर 18 घंटे की जाएगी। आपूर्ति की गई विद्युत के 90 प्रतिशत नियमित बिल भुगतान करने पर विद्युत आपूर्ति 21 घंटे की जाएगी। वर्तमान बिल के साथ 05 किस्तों में बकाया मूल बिजली बिल का भुगतान करने पर सरचार्ज की माफी तथा शहरों की भांति 24 घंटे बिजली आपूर्ति का प्रावधान है।