December 30, 2024

मेरी फिल्म ‘दिलवाले’ के साथ सब कुछ अच्छा हो : शाहरुख खान

मुंबई : अभिनेता शाहरुख खान ने ‘दिलवाले’ का बहिष्कार करने की मनसे की अपील पर प्रत्यक्ष रूप से टिप्पणी करते हुए कहा कि वे केवल इतना चाहते हैं कि उनकी फिल्म के साथ सब कुछ अच्छा हो। महाराष्ट्र नवनिर्माण चित्रपट कर्मचारी सेना ने लोगों से इस सप्ताह रिलीज हो रही शाहरूख-काजोल अभिनीत फिल्म का बहिष्कार करने की अपील की थी और आरोप लगाया था कि अभिनेता ने ‘गंभीर सूखे से जूझ रहे किसानों की दुर्दशा को नजरअंदाज किया है।’

इस मामले पर जब शाहरूख की प्रतिक्रिया के बारे में पूछा गया, तो 50 वर्षीय अभिनेता ने कहा, ‘बेहतर यह होगा कि आप फिल्म की रिलीज से पहले मुझसे फिल्म के बारे में प्रश्न पूछें। हम काम में इतना अधिक व्यस्त रहते हैं कि अन्य चीजों को नहीं समझ पाते लेकिन भगवान की कृपा से हमारी फिल्म के साथ सब अच्छा होगा।’

उन्होंने रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी रोमांटिक-एक्शन-ड्रामा फिल्म की संगीत संबंधी एक पार्टी में कल यह बात कही। मनसे चित्रपट कर्मचारी सेना के प्रमुख अमेय खोपकर ने कहा था कि वे फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग नहीं कर रहे हैं लेकिन लोगों से फिल्म का बहिष्कार करने की अपील कर रहे हैं क्योंकि ‘शाहरुख महाराष्ट्र को गंभीरता से नहीं ले रहे।’’ फिल्म में वरूण धवन और कृति सेनन ने भी अभिनय किया है। ‘‘दिलवाले’’ इस शुक्रवार रिलीज होगी।