January 23, 2025

मां चाहे तो गर्भ में नहीं मरेंगी बेटियां : हरीश चन्द्र आज़ाद

Alive News Photo : एक्टिव वूमैन एसोसिएशन के दांडिया उत्सव में महिलाओ को कन्या हत्या का संदेश देते बेटी बचाओ अभियान के चेयरमैन व राष्ट्रीय संयोजक हरीश चन्द्र आज़ाद
Alive News Photo : एक्टिव वूमैन एसोसिएशन के दांडिया उत्सव में महिलाओ को कन्या हत्या का संदेश देते बेटी बचाओ अभियान के चेयरमैन व राष्ट्रीय संयोजक हरीश चन्द्र आज़ाद

फरीदाबाद : एक्टिव वूमैन एसोसिएशन के दांडिया उत्सव के कार्यक्रम में बेटी बचाओ अभियान के चेयरमैन व राष्ट्रीय संयोजक हरीश चन्द्र आज़ाद ने दिया कन्या भू्रण हत्या का संदेश। एक्टिव वूमैन ने एक शानदार दांडिया उत्सव मनाया जिसमें लगभग 350 महिलाओं ने भाग लिया।

इस मौके पर मुख्यातिथि के रूप में आज़ाद ने शिरकत की। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि अगर माताएं चाहे तो बेटियों की गर्भ में हत्या पूर्ण तरीके से रोकी जा सकती है क्योंकि मां के बिना उसके गर्भ में पल रही बेटी को कोई नही मार सकता। माताओं को इसके विरूध आवाज़ ऊठानी होगी तभी इस कलंक को दूर किया जा सकता है।

उन्होने एसोसिएशन की प्रधान रूची अरोड़ा और अचला मनोचा के इस तरह के कार्यक्रम करने का धन्यवाद करते हुए कहा कि आप जैसी महिलाओं के प्रयासों से ही समाज में लगातार महिलायें समाजिक कार्यों में बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रही हैं यही हमारे देश की महिलाओं की पहचान है।

इस कार्यक्रम में अभियान के युवा महासचिव डिम्पल मलहोत्रा ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों में बेटी बचाओ के संदेश देने से जल्द इस अपराध पर रोक लगाई जा सकती है।