May 2, 2024

भूखे मगरमच्छों को खिला रहे थे टूरिस्ट खाना, कभी भी मार सकते थे झपट्टा

इंटरनेशनल डेस्क: इन फोटोज के कारण दुनिया की सबसे खतरनाक टूरिस्ट अट्रैक्शन को बंद करना पड़ा है। फोटोज में चाइनीज टूरिस्ट पानी पर तैरती मेटल राफ्ट पर खड़े हैं और उनके चारो तरफ खूंखार मगरमच्छ इकट्ठा हैं। तस्वीरें थाइलैंड के चोनबरी एलिफेंट किंगडम की हैं। मगरमच्छों को खाना खिला रहे थे टूरिस्ट…
– फोटोज में दिख रहा है कि पिंजरे जैसी राफ्ट में कई टूरिस्ट खड़े हैं।
– इनमें से कई टूरिस्ट मगरमच्छों को लंबी रॉड से मांस के टुकड़े खिला रहे हैं। कई लोग मोबाइल और कैमरों से फोटो भी खींच रहे हैं।
– नजदीक से गुजर रहे एक मोटरसाइकिल टैक्सी ड्राइवर ने इस चौंकाने वाले मोमेंट की फोटोज क्लिक की और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दीं।
– फोटो वायरल होते ही पुलिस को इसकी खबर लगी और वो मगरमच्छ फार्म पहुंच गई।
– पुलिस ने अगले 90 दिनों तक के लिए इस फार्म को बंद करवा दिया है। सेफ्टी चेकिंग के बाद इसे फिर से खोला जा सकता है।
– पुलिस के मुताबिक, भूखे मगरमच्छों का झुंड बोट को पलट सकता था और इससे टूरिस्ट की जान को खतरा था।
– क्रोकोडाइल फार्म के ओनर ने बताया कि वे फ्लोटिंग पिंजरे में एक बार में 15 टूरिस्ट को बीच में ले जाते हैं।