January 22, 2025

‘बाजीराव मस्तानी’ ने कमाए 91 करोड़ रुपये

फिल्म निर्माण और वितरण कंपनी इरोज इंटरनेशनल ने सोमवार को कहा कि हाल में रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ ने तीन दिन में कुल 90.80 करोड़ रुपये की कमाई की है.

इरोज इंटरनेशनल ने एक बयान में कहा कि ‘बाजीराव मस्तानी’ ने रिलीज होने के पहले सप्ताह के अंत तक विश्व भर में करीब 90.80 करोड़ रुपये की कुल कमाई की. फिल्म ने भारत में करीब 60.80 करोड़ रुपये की कमाई की है.

संजय लीला भंसाली निर्देशित इस फिल्म में रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा मुख्य भूमिकाओं में हैं.