December 24, 2024

बस 30 दिन और, पूरी होने वाली है सलमान की फिल्म ‘सुल्तान’ की शूटिंग

Alive News /मुंबई 23 : बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और अनुष्का शर्मा की आगामी फिल्म ‘सुल्तान’ की शूटिंग अगले महीने तक पूरी होने वाली है। अली अब्बास जफर फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं। ‘मेरे ब्रदर की दुल्हन’ और ‘गुंडे’ जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके अली अब्बास जफर ने सोमवार रात ट्वीट करके बताया कि फिल्म की शूटिंग 30 दिनों में पूरी होने वाली है।

salman-anushka-280515-600x439

जफर ने ट्विटर पर लिखा, ‘फिल्म ‘सुल्तान’ की शूटिंग को 75 दिन पूरे और आखिरी 30 दिन बाकी हैं। यह फिल्म की शूटिंग शुरू होने जैसा अहसास है।’ बड़े पर्दे पर सलमान और अनुष्का पहली बार साथ नजर आएंगे।

फिल्म में सलमान पहलवान की भूमिका में नजर आ रहे हैं, जिसके लिए उन्होंने अपना वजन बढ़ाया है। यहां तक कि अनुष्का ने भी पहलवान की भूमिका के लिए छह महीने का प्रशिक्षण लिया है। ‘सुल्तान’ 8 जुलाई को रिलीज होगी।