January 23, 2025

बसंतपुर गांव में सात दिवसीय भागवत कथा का आयोजन

फरीदाबाद : गांव बसंतपुर में सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का आयोजन राजेश उपाध्याय द्वारा किया गया। कथा का आयोजन 7 दिसम्बर से लेकर 12 दिसम्बर तक गांव के सामाजिक लोगों की देखरेख में किया गया। कथा के समापन्न अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में समाजसेवी एवं नगर निगम प्रत्याशी नीतिन भड़ाना मौजूद रहे। उन्होंने इस मौके पर गांव वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि श्रीमद भागवत कथा का आयोजन करना बहुत पुण्य का काम होता है, इसके आयोजन मात्र से आस-पास का वातावरण शुद्ध हो जाता है। उन्होंने कहा कि भगवान का ध्यान करने से मानसिक परेशानियों से मुक्ति मिलने के साथ ही हमें शांति मिलती है और हम अच्छे ढग़ से अपने कार्यो का पूर्ण कर पाते है। इस मौके पर नीतिन भड़ाना ने सभी गांव वालो को भगवत गीता भेट देकर गांव के बुजुर्गो का आर्शीवाद प्राप्त किया। इस मौके पर सुखराज अवाना, धर्मवीर भड़ाना, मुशतकिन खान प्रधान, दीपू झा, डॉ.गौतम, हेमन्त राय, पप्पू भड़ाना, फिरोजखान और विकेस सिंह आदि गणमान्य लोग मौजूद थे।