फरीदाबाद : एनआईटी फरीदाबाद की नींव देश बंटवारे के बाद उजड़ कर आये युवकों एवं बुजुर्गों ने रखी थी। शनिवार को फ्रन्टियर एवं पंजाबी युवा मंच के तत्वावधान में 2सी ब्लाक स्थित श्री सनातन धर्म मंदिर में प्रात: 11 बजे एक सादगी भरे समारोह में ऐसे बुजुर्गो एवं उनके परिजनो केा सम्मानित किया जायेगा।
जिन्होंने फरीदाबाद को बसाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी। मंच के अध्यक्ष राजेश भाटिया व चेयरमैन अनीशपाल ने बताया कि इस समारोह में देश भक्ति के गीत, केक काटकर व फलाहार के बाद बिछड़ो को याद किया जायेगा।
उल्लेखनीय है कि देश बंटवारे के बाद हिन्दूस्तान के एक हिस्से से उजड़ कर आये लोगों ने बडे संघर्ष के बाद प्रथम राष्ट्रपति डा. राजेन्द्र प्रसाद एवं प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के आशीर्वाद से फरीदाबाद की नींव रखकर इसे बसाया। उसके बाद शहर ने पीछे मुडकर नहीं देखा और एक इंडस्ट्रीयल हब के रूप में उभर कर अपनी पहचान बनायी।