December 23, 2024

‘फैशन’ के लिए यहां ILLEGAL तरीके से मार दिए जाते हैं हजारों जानवर

6 मई :रूस के फार्म में हजारों जानवरों को इलीगल तरीके से फर हासिल करने के लिए मार दिया जाता है। एक ब्रिटिश वेबसाइट ने खुलासा किया है कि यहां जानवरों को मारने के लिए पेनफुल ड्रग का इस्तेमाल किया जाता है और कई बार जिंदा ही उनका खाल उतार लिया जाता है। मारकर खुले में रखे जाते हैं जानवर…
Untitled-1
 सामने आईं फोटोज में दिखाया गया है कि हजारों जानवर खुले में मारकर रखे जाते हैं। इनसे तैयार किए गए फर को लंदन, पेरिस और न्यूयॉर्क जैसे शहरों के फैशन इंडस्ट्री को सप्लाई किया जाता है। एक फार्म की ऑनर ने डेली मेल से बातचीत में कहा, ‘मुझे जानवरों से कोई सहानुभूति नहीं है, मुझे इनको मारने के बाद संतुष्टि मिलती है।’ रिपोर्ट के मुताबिक, रूस के लेनिनग्राद में ऐसे फार्म की संख्या काफी अधिक है और सरकार भी इनका समर्थन करती है।
जानवरों के अधिकारों की बात करने वाले इन फार्म को हिटलर को concentration camps जैसा बताते हैं। उनका कहना है कि यहां की हवाओं में जहर मिले होने का आभास होता है।