December 26, 2024

फीफा वर्ल्ड कप-2018 की तैयारियों के लिए रूस को मिले 10 में 12 अंक

वर्ल्ड फुटबॉल की सर्वोच्च संस्था फीफा ने 2018 में होने वाले वर्ल्ड कप के मेजबान रूस को विश्व कप की तैयारियों के लिए 10 में से 12 अंक दिए हैं. रूस के खेल मंत्री और स्थानीय आयोजन समिति के अध्यक्ष विताली मुटको ने यह जानकारी दी.
फीफा ने रूस को दिए अतिरिक्त अंक

समाचार एजेंसी तास ने मुटको के हवाले से कहा है कि फीफा हर साल आयोजन समिति के काम का मूल्यांकन करता है और 10 अंकीय पैमाने के आधार पर तैयारियों के लिए अंक देता है. मुटको ने कहा, ‘हमें 2015 तक के लिए निर्धारित कार्यो के लिए अतिरिक्त अंक दिए गए हैं. ये अतिरिक्त अंक निर्धारित समयसीमा से पहले कर दिए गए हमारे कार्यों का नतीजा हैं. हमने सुरक्षा,संचार और यातायात से संबंधित सभी काम पूरे कर लिए हैं.’

कुछ ही दिन पहले हुई थी बजट की घोषणा
अभी पिछले ही सप्ताह मुटको ने आयोजन समिति के बजट की घोषणा की थी. उन्होंने कहा था, ‘दो अरब या इससे थोड़ा कम धनराशि फीफा देगा, जबकि शेष राशि रूस के राजकीय कोष और हमारे व्यावसायिक साझेदार मुहैया कराएंगे.’ रूस ने चार दिसंबर, 2010 को ग्वाटेमाला में हुए फीफा के सम्मेलन में वर्ल्ड कप-2018 की मेजबानी हासिल की थी.