नई दिल्ली: मुंबई गरुड़ ने फाइनल में जबर्दस्त प्रदर्शन करते हुए हरियाणा हैमर्स को 7-2 से हराकर पहला प्रो कुश्ती लीग खिताब जीत लिया। टूर्नामेंट में पिछले सारे मैच जीतने के बाद आत्मविश्वास से ओतप्रोत मुंबई खिताब की प्रबल दावेदार के रूप में उतरी थी और अपेक्षाओं पर खरे उतरते हुए उसने जीत दर्ज की।
एक समय 1-2 से पिछड़ने के बाद मुंबई ने अगले चार मुकाबले लगातार जीतकर सातवें ही मुकाबले में ट्रॉफी जीत ली और आखिरी दो मैच बेमानी रहे। मुंबई के लिए कप्तान एडेलिन ग्रे, जियोर्जी एस, ओडुनायो एडेकुओरोये और ओडिकाजे एलिजबार ने मुकाबले जीते। आखिरी दो बेमानी मुकाबले भी मुंबई ने ही जीते।
मुंबई के अमित धनकर ने पुरुषों के 65 किलो वर्ग में हरियाणा के विशाल राणा को 12-0 से हराया। विश्व चैंपियनशिप स्वर्ण पदक विजेता ओकसाना हरहेल ने महिलाओं के 58 किलो वर्ग में मुंबई की साक्षी मलिक को हराकर स्कोर बराबर किया। पुरुषों के 74 किलोवर्ग में हरियाणा के लिवान लोपेज एजकुइ ने मुंबई के प्रदीप को 11-6 से मात दी।