Faridabad/Alive News: सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि बीजेपी सरकार से हमारी पहली मांग है कि चुनाव के समय जनता से किये वादों को पूरा करे। हरियाणा में मजबूत विपक्ष है और सरकार की कार्यशैली पर हमारी पैनी निगाह रहेगी। उन्होंने भाजपा की लगभग 6 महीने की सरकार को पूरी तरह से फेल बताते हुए कहा कि ऐसा लगता है कि भाजपा ने लोक कल्याण के लिए नहीं, बल्कि जनता को कदम-कदम पर धोखा देने के लिए ही प्रदेश में सरकार बनाई है।
सांसद हुड्डा रविवार को पृथला स्थित लोटस गार्डन में पृथला के कांग्रेस विधायक रघुबीर तेवतिया द्वारा आयोजित धन्यवाद समारोह को बतौर मुख्यअतिथि संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने की। समारोह में मौजूद हजारों की संख्या में लोगोंं का सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने दोनों हाथ जोडकर आभार व धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि पृथला जनता ने 2 साल पूर्व ही होली मिलन समारोह में मेरे से पृथला में रघुबीर तेवतिया को विधायक बनाने का वायदा किया था उसके बाद यहां की जनता ने 21 हजार से अधिक वोटों से जिताकर अपना मेरे परिवार के प्रति जो अपनापन, प्यार, स्नेह व आर्शीवाद दर्शाया है वह उसका कर्ज तो नहीं उतार सकते।
इस मौके पर समस्त पृथला क्षेत्र की 36 बिरादरी व हर वर्ग के लोगों की तरफ से सांसद दीपेन्द्र हुड्डा व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान का पगडी बांधकर व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत और सम्मान भी किया गया।
दीपेन्द्र हुड्डा ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विधायक रघुबीर तेवतिया सहित समस्त पृथला की जनता को बधाई देते हुए पृथला की धरती से फिर से हरियाणा में संघर्ष का बिगुल फूंकते हुए कहा कि हम सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाते हुए 2029 के लिए भाजपा के खिलाफ लोगों का जनमत प्राप्त करेंगे इसलिए अभी से संघर्ष के लिए जुटना होगा, जिसपर समारोह में जुटी हजारों की संख्या में अपार भीड ने दोनों हाथ उठाकर सासद दीपेन्द्र हुड्डा के हर संघर्ष में अगुवा की भमिका निर्वहण करने भी आश्वासन दिया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान और कार्यक्रम के आयोजक पृथला के विधायक रघुबीर तेवतिया ने भी विशाल जनसमूह को सम्बोधित किया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक नीरज शर्मा, बडखल के पूर्व प्रत्याशी विजय प्रताप सिंह, तिगांव के पूर्व प्रत्याशी रोहित नागर, बल्लभगढ़ की पूर्व प्रत्याशी पराग शर्मा, किसान सैल के जिलाध्यक्ष मास्टर ऋषिपाल, प्रदेश प्रवक्ता तरूण तेवतिया, सुमित गौड, नीरज गुप्ता, अनिल कुमार नेताजी, कांग्रेस अप्लसंख्यक विभाग हरियाणा के चेयरमैन अब्दुल गफ्फर कुरेशी, जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन डॉ. मुकेश भाटी, लक्ष्मण चेयरमैन, रिंकू चंदीला, ठाकुर राजा राम, गिरीश भारद्वाज, फिरे पोसवाल, वेदपाल दायमा, डालचंद डागर, पवन रावत, कृष्ण अत्री, संजय सोलंकी, रेणु चौहान, सविता चौधरी, पूनम सिनसिनवार समेत बडी संख्या में स्थानीय गणमान्य लोग मौजूद रहे।