December 24, 2024

पाक कलाकारों को महाराष्ट्र की जमीन पर नहीं रखने देंगे पैर : शिवसेना

shivsena.jpegमुंबई : बीसीसीआई दफ्तर में, कसूरी के पुस्तक विमोचन समारोह और गुलाम अली के कंसर्ट के खिलाफ शिवसेना के विरोध प्रदर्शन के बाद अब उसके निशाने पर पाकिस्तानी फिल्म कलाकार आये हैं।

 

शिवसेना की चित्रपट सेना के महासचिव अक्षय बरदापुरकर ने कहा, ‘हमने यह रुख अख्तियार किया है कि किसी पाकिस्तानी अभिनेता, क्रिकेटर या कलाकार को महाराष्ट्र की जमीन पर पैर नहीं रखने देंगे।’

 

 

उन्होंने कहा, ‘शिवसेना फिल्म ‘रईस’ में अदाकार माहिरा खान और ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में फवाद खान को महाराष्ट्र में फिल्मों का प्रचार नहीं करने देगी।’