December 25, 2024

पति का रखना पड़ता है खयाल : किम कारदाशियां

लॉस एंजिलिस: मशहूर अदाकारा – मॉडल किम कारदाशियां भले ही अभी अपने दूसरे बच्चे की मां बनने वाली हों लेकिन रियलिटी टीवी स्टार का कहना है कि वह अक्सर अपने बच्चों और अपने पति कान्ये वेस्ट के बीच समय देने को लेकर जूझती रहती हैं।

‘कीपिंग विथ कारदाशियंस’ की स्टार ने कहा, ‘पति पर मुझे बहुत ध्यान देना पड़ता है।

हर बच्चे पर बहुत ध्यान देने की जरूरत होती है। मुझे बहुत सारा काम करना पड़ता है और हर किसी का उतना ही ध्यान रखना चाहती हूं।’

‘यूएस’ पत्रिका के अनुसार, कारदाशियां ( 35) और वेस्ट (38) जल्द अपने दूसरे बच्चे के माता-पिता बनने वाले हैं। उन्हें पहले से एक बेटा क्रिसमस है।