January 23, 2025

पटाखे ब्रिकेता 30 अक्टुबर तक जमा कराए आवेदन : उपायुक्त

indian-vendor-sells-fireworksफरीदाबाद : आगामी दिवाली पर्व के अवसर पर फरीदाबाद के विभिन्न स्थानों पर पटाखों की ब्रिकी हेतु लगने वाली दुकानों के लिए डॉ.अमित कुमार अग्रवाल, भा.प्र.से. उपायुक्त फरीदाबाद ने नए दिशा निर्देश जारी किए है।

डॉ.अग्रवाल ने बताया कि पटाखों को बेचने के इच्छुक व्यक्ति अब दिनांक 30 अक्टुबर सायं 5.00 बजे तक सम्बंधित उपमंडल अधिकारी(ना) के कार्यालय मे अपना आवेदन पत्र जमा करा सकते है।

सभी आवेदकों को दुकानें दिनांक 3 नवम्बर को लक्की ड्रा के माध्यम से अलॉट कर दी जायेगी।