December 26, 2024

नेहरू कॉलेज के छात्रों को दाखिले के बारे में किया जागरूक

Faridabad/Alive News : राजकीय जवाहर लाल नेहरू कॉलेज के पूर्व छात्र नेता कुंवर योगेश भाटी छांयसा ने कॉलेज में आने वाले नए छात्रों को दाखिले के बारे में जानकारी दी और जागरूक किया।

भाटी ने कहा कि वे दाखिले के लिए किसी भी व्यक्ति को कोई पैसा न दें और ना ही किसी के झांसे में आएं। ऐसे समय में कुछ अनावश्यक तत्व बच्चों को बहका कर दाखिले के नाम पर उनसे पैसे ऐंंठ लेते हैं। योगेश भाटी ने छात्रों को बताया कि जिन छात्रों का नाम कटऑफ सूची में आता है वे अपना दाखिला समय से करवा ले क्योंकि बाद में संबंधित कमेटी दाखिले के लिए मना कर देती है।

कमेटी कहती है कि उनका दाखिला अंत में किया जाएगा, जिससे छात्रों को काफी दिक्कत आती है। उन्होंने कहा कि यदि किसी छात्र को दाखिले में परेशानी आती है तो उनसे संपर्क कर सकते हैं।