January 22, 2025

नशे की लत ने बनाया चोर, हुआ गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच सेक्टर 56 ने वाहन चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान चेतन निवासी पन्हेरा कलां फरीदाबाद के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से तीनों तीनों मोटरसाइकिलों को बरामद कर लिया है।

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार क्राइम ब्रांच ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी को विशेष सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर फरीदाबाद के एरिया से गिरफ्तार किया है।
आरोपी ने थाना सदर बल्लभगढ़, धौज और मुजेसर एरिया में तीन मोटरसाइकिल चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। जिस पर आरोपी के खिलाफ चोरी के तीन मामले दर्ज है।

पुलिस ने आरोपी से पूछताछ के दौरान तीनों मोटरसाइकिल को बरामद कर लिया है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह नशे का आदी है और नशे के लिए चोरी की वारदात को अंजाम देता था। पुलिस ने आज आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है।