December 27, 2024

धोनी की बायोपिक अगले साल 2 सितंबर को होगी रिलीज

निर्देशक नीरज पांडे की आगामी बायोपिक ‘एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ अगले साल दो सितम्बर को रिलीज होगी.

फिल्म में एक्टर सुशांत सिंह राजपूत भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की भूमिका में हैं. सुशांत ने फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा ट्विटर पर की. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ 2 सितम्बर, 2016 को रिलीज होगी.’

फॉक्स स्टार स्टूडियोज और इंस्पायर्ड एंटरटेनमेंट द्वारा प्रोड्यूस की गई ‘एम.एस. धौनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ की काफी शूटिंग रांची में हुई है. फिल्म में अनुपम खेर भी हैं, जो धोनी के पिता पान सिंह की भूमिका में नजर आएंगे.

कियारा आडवाणी फिल्म में धोनी की पत्नी साक्षी की भूमिका निभा रही हैं. कियारा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत ‘फगली’ (2014) फिल्म से की.