December 24, 2024

धर्म के बिना हर किसी का जीवन अधूरा : बसंत बिरमानी

19 Oct. Photo-3

फरीदाबाद : जागृति रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित रामायण में रावण अंगद संवादों ने आये हुए दर्शकों को काफी आकर्षित किया। रावण बने कलाकार ने अपने संवादों में काफी मेहनत की और एक-एक संवाद में अपने आपको एक सशक्त कलाकार साबित किया।

इसी तरह अंगद बने कलाकार ने भी अपने कला का बेहतरीन प्रदर्शन कर जनता को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस मौके पर बसंत विरमानी, संजीव ग्रोवर, अतुल कपूर, सुरेन्द्र गेरा ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से माहौल धार्मिक बनता है और धर्म के बिना हर किसी का जीवन अधूरा है इसीलिए इस तरह के आयोजनों में अधिक से अधिक संख्या में हिस्सा लेना चाहिए।

रामायण के समापन पर कमेटी के पदाधिकारियों ने सभी आये हुए अतिथियों का स्वागत किया।