November 6, 2024

दिल्ली सरकार ऑड-ईवन को लेकर जनता से लेगी राय, निकाला विज्ञापन

नई दिल्ली : ऑड ईवन योजना के सफल प्रयोग के बाद अब दिल्ली सरकार राजधानी की जनता से इस पर राय लेना चाहती है. दिल्ली सरकार की ओर से विज्ञापन निकालकर लोगों से पूछा गया है कि क्या लोग दोबारा ऑड ईवन चाहते हैं ? 8 फरवरी तक ई-मेल के जरिए जनता से राय मांगी गई है.

26 जनवरी से लेकर 8 फरवरी तक ई-मेल और फोन कॉल के जरिए दिल्ली की जनता से ये पूछा जायेगा कि वो दोबारा ऑड इवन स्कीम कब से और किस तरीके से चाहते हैं. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ये भी माना कि दिल्ली के पब्लिक ट्रांसपोर्ट में कोई खास सुधार नहीं आया है. लेकिन, साल के आखिरी तक 3000 नयी बसों को सड़क पर उतारने का वादा भी किया है.

सबसे पहले यह योजना 1 जनवरी से 15 जनवरी तक के लिए लागू की गई थी. प्रदूषण के खतरनाक स्तर तक पहुंच जाने की वजह से यह फैसला किया गया था. सरकार के दावों और तमाम सर्वेक्षणों में इस योजना को सफल बताया गया था. लोगों को भी जाम मुक्त दिल्ली का प्रत्यक्ष लाभ मिला था हालांकि प्रदूषण कितना कम हुआ इस पर बहस जरूर हुई.