January 23, 2025

दहेज के कारण नवविवाहिता ने फांसी लगाकर जान दी

फरीदाबाद : एसजीएम नगर में रहने वाले सतीश की पत्नी प्रियंका ने रात फांसी लगाकर जान दे दी। सतीश का विवाह एक माह पूर्व ही हुआ था। मृतका के पिता वीर सिंह निवासी सेक्टर 64 ने दामाद सहित आधा दर्जन ससुरालियों के खिलाफ दहेज न देने पर बेटी को आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है।

डीसीपी एनआईटी पूरनचंद पंवार ने बताया कि सतीश सहित ससुरालियों पर दहेज में कार और कई लाख रुपये की मांग करते हुए प्रियंका को प्रताडि़त करने का आरोप लगाया गया है। उन्होंने बताया कि पोस्टमॉर्टम के बाद शव मृतका के पिता को सौंप दिया गया है, मामले की जांच शुरू कर दी गई है।