November 23, 2024

तिगांव क्षेत्र की सड़क 5 करोड़ से होंगी गुलजार

Faridabad : केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने तिगांव विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में लगभग 5 करोड़ की लागत से बनने वाली विभिन्न सडक़ों के शुभारंभ को लेकर शिलान्यास किया। इस अवसर पर उनके साथ तिगांव विधानसभा क्षेत्र के पूर्व भाजपा प्रत्याशी राजेश नागर, युवा भाजपा नेता देवेन्द्र चौधरी मुख्य रूप से उपस्थित थे। श्री गूर्जर ने उदघाटन अवसर पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि तिगांव विधानसभा क्षेत्र मेरी कर्मभूमि है और इस क्षेत्र से मुझे सबसे अधिक लगाव है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की कमी नहीं रहने दी जायेगी जिसका मैं आपको वादा करता हूं। उन्होंने कहा कि जल्द ही मंझावली का पुल आंरभ हो जायेगा जिससे क्षेत्रवासियों को काफी लाभ मिलेगा। साथ ही उन्होंने लोगों को विश्वास दिलाया कि वह ग्रेटर नोएडा को मैट्रो से जोडऩे के लिए प्रयासरत है और उन्हें पूरी उम्मीद है कि वह इस कार्य में अवश्य ही सफल होंगे।
श्री गूर्जर ने कहा कि क्षेत्र का विकास मेरी सदैव प्राथमिकता रही है और मैने इस क्षेँत्र के लोगों को सदैव अपने परिवार का सदस्य माना है और परिवार को आगे बढ़ाने में कोई कोर कसर नहीं छोडूंगा। इस अवसर पर तिगांव विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी राजेश नागर व युवा भाजपा नेता देवेन्द्र चौधरी ने कहा कि आज देश व प्रदेश में एक समान विकास हो रहा है जहां देश का सफल नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों में है वही प्रदेश का नेतृतव ओजस्वी मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर एवं केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री कृष्णपाल गूर्जर को जाता है जिनके नेतृत्व में सदैव प्रदेश उन्नति की और अग्रसर है। इस अवसर परन अनिल नागर, सुधीर नागर, मनोज वशिष्ठ, इकराम , भगत सिंह, कुलदीप नागर, अमरनपाल नागर, बलवीर, देवराज नागर, सतपाल भाटी, धारा चपराना, मनोज चौधरी, बिटटू, मनीष शर्मा, रधवीर चेयरमैन, दयाराम नागर, धर्मवीर, हेम भाटी, संदीप भाटी, सिब्बी भाटी सहित अन्य गणमान्य व ग्रामीण उपस्थित थे।