November 23, 2024

डी.सी.मॉडल स्कूल में छात्रों ने रावण दहन कर मनाया दशहरा उत्सव

Alive News Photo : डी.सी.मॉडल स्कूल में छात्र दशहरे के अवसर पर अलग-अलग वेशभूषा में.
Alive News Photo : डी.सी.मॉडल स्कूल में छात्र दशहरे के अवसर पर अलग-अलग वेशभूषा में.

फरीदाबाद : सैक्टर-9 स्थित डी.सी.मॉडल स्कूल में बच्चों ने रावण दहन कर दशहरा उत्सव धूमधाम से मनाया। बटर फ्लाई ब्लॉक के नन्हे छात्रों ने रंग-बिरंगी पोशाकों में सजकर रामायण का चित्रण बड़ी खुबसूरती के साथ किया और पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम का किरदार निभा रहे छात्र ने सुन्दर अभिनय के साथ ही अपने प्रभावशाली संवाद से सभी का मनमोहते हुए रावण का वध किया और उसके पश्चात रावण दहन किया गया।

इस मौके पर स्कूल की प्रबंधक आस्था गुप्ता सभी को दशहरे की शुभकामनाएं दी और स्कूल के नन्हे छात्रों को दशहरे का महत्व समझाया। उन्होंने छात्रों को अच्छाई के प्रतीक मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम एवं बुराई के प्रतीक रावण के बारे में विस्तार से बताया।

उन्होंने नन्हे छात्रों को बताया कि आखिर क्यों रावण दहन किया जाता है और क्यों दशहरा मनाया जाता है। इस मौके पर स्कूल की प्रिंसीपल ज्योति गुप्ता और डायरेक्टर पवन गुप्ता के साथ ही स्कूल का पूरा स्टाफ मौजूद था।