April 19, 2025

ठगी करने के वाले आरोपी को किया गिरफ्तार।

शेयर मार्केट में ट्रेडिंग के नाम पर 58.56 लाख की ठगी करने के मामले में खाता उपलब्ध कराने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार। साइबर थाना सेंट्रल की पुलिस ने आरोपी निवासी ब्रहम नगर कॉलोनी, झांसी, उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया है।

साइबर थाना सैंट्रल में सेक्टर-16 के रहने वाले व्यक्ति ने दी अपने शिकायत में आरोप लगाया। कि उसके पास ठगों का कॉल आया और बताया कि उनकी कम्पनी शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करवाती है और अच्छे मुनाफे का लालच दिया। जिसके बाद उससे पास ठगों ने व्हाट्सएप ग्रुप का लिंक भेज उसको ग्रुप ज्वॉइन करवाया। जिस ग्रुप पर उसकी ठगों से बात होने लगी और ठगों द्वारा उसे एक एप डाउनलोड करके इंवेस्टमेट करने के लिए कहा गया। जिसके बाद एप के माध्यम से शिकायतकर्ता से विभिन्न ट्रांजेक्शन के जरिये कुल 58,56,000रुपये खाता में डलवाये। जब शिकायतकर्ता ने पैसे निकालने के लिए ठगों को बोला तो उनके द्वारा 31 लाख रूपये टैक्स के रूप में जमा करवाने की बात कही। जिस पर साइबर थाना सैंट्रल में संबंधित धाराओ में दर्ज किया गया।

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि साइबर थाना सेंट्रल की पुलिस ने आरोपी विक्रम निवासी ब्रहम नगर कॉलोनी, झांसी, उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया है।

पुछताछ में सामने आया कि विक्रम ने मामले में गिरफ्तार खाताधारक महेंद्र का खाता लेकर आगे ठगों को दिया था। जिसके खाता में ठगी के 5,90,000रूपये आये थे।
आरोपी को अधिक पुछताछ के लिए 4 दिन के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया है।