January 23, 2025

ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर दंपत्ति की मौके पर मौत

Bagpatt/Alive News : यूपी के बागपत जिले में दिल्ली-यमुनोत्री राजमार्ग पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्क मार दी. इस हादसे में बाइक पर सवार पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई. यह हादसा बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के बावली गांव में हुआ. पुलिस ने बताया कि आरोपी ट्रक चालक फरार हो गया. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

पुलिस के अनुसार शामली जिले के कांधला थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इस्लामपुर घसौली गांव निवासी रहीस (45) अपनी पत्नी संजीदा (42) के साथ अमीनगर सराय गया था. दोपहर बाद वह बाइक पर सवार होकर अपने गांव लौट रहा था. जब वह दिल्ली हाईवे पर बावली गांव में छछरपुर मार्ग के पास पहुंचे तो बड़ौत से शामली की ओर जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने ओवरटेक करने के प्रयास में बाइक को टक्कर मार दी.