पलवल : राधेश्याम फिल्म प्राईवेट लिमिटिड के बैनर तले (टैलेंट हट) 2016 सीजन 1 के आडिशन पलवल में होने जा रहे है जिसमें पलवल जिले के सैंकडो प्रतिभाशाली बच्चे भाग लेंगे। उक्त जानकारी राधे श्याम फिल्म प्राईवेट लिमिटिड के पदाधिकारीयों ने नेशनल हाईवे नं 2 स्थित अपने कार्यालय प्रैस वार्ता को संबोधित करते हुए दी। पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए डायरेक्टर प्रशांत कौशिक ने बताया कि भारत के 27 शहरों में (टैलेंट हट) 2016 सीजन 1 का ऑडिशन कराए जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस टैलेंट हट में सिंगिग, डॉसिंग,व एक्टिंग को रखा गया है। उन्होंने बताया कि इसमें कोई भी भाग ले सकता है। प्रौग्राम के बारे में जानकारी देते हुए टैलेंट हट के ऑग्रनाइजर अशोक कुमार डांस कारियोग्राफर (डी स्टार) ने बताया कि यह प्रौग्राम पलवल में एसजी पब्लिक स्कूल निकट असावटा मोड में कराया जा रहा है। जिसकी शुरूआत 15 जनवरी से की जा रही है। इस प्रौग्राम में भाग लेने वाले प्रतिभागीयों को पहले अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा। जिसके लिए अलग-अलग फीस रखी गई है। उन्होंने बताया कि प्रौग्राम में भाग लेने के लिए एक प्रतिभागी क ो 1100 रूपये, दो क ो 2100 रूपये, व पूरे गु्रप को 4100 रूपये की फीस देनी होगी। उन्होंने बताया कि ऑडिशन 15 जनवरी से लेकर 5 मार्च तक चलेंगे और 26 शहरों में ये आडिशन कराये जा रहे है। जिसका फाइनल नोएडा फिल्म सिटी में 27 मार्च को होगा। उन्होंने बताया कि इस फिनाले को जज करने के लिए सरोज खान, गुरमीत चौधरी अभिनेता, अशोक डी स्टार मौजूद रहेंगे। इस फिनाले में सिंगिग, डॉसिंग,व एक्टिंग में जीतने वाले प्रतिभागीयों को प्रथम इनाम में 2,लाख 51 हजार, दूसरा इनाम 1 लाख 51 हजार, व तीसरे स्थान प्राप्त करने वाले प्रतीभागीयों को 1 लाख 1100 रूपये की नकद राशी देकर सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर राधे श्याम फिल्म प्राईवेट लिमिटिड के डायरेक्टर महावीर सिंह, प्रशांत कौशिक, सुनील दत, राजेश कुमार व अशोक कुमार डी स्टार मौजूद रहे।