December 24, 2024

जेटली ने शिवसेना को दी नसीहत, विरोध के लिए तोड़फोड़ नहीं है सही

Arun Jaitley 1--621x414

नई दिल्ली : वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मंगलवार को शिवसेना कार्यकर्ताओं की हालिया तोड़फोड़ की घटनाओं को विरोध का गलत तरीका बताया है।

वित्त मंत्री ने शिवसेना का नाम लिए बैगेर कहा कि विरोध दर्ज कराने के लिए तोड़फोड़ करने का चलन अत्यंत व्यथित करने वाला है। कुछ लोग अपना नजरिया और विचार दर्ज कराने के लिए तोड़फोड़ का तरीका अपना रहे हैं।

अरुण जेटली ने कहा कि अपना नजरिया और विचार दर्ज कराने के लिए तोड़फोड़ की जगह मुद्दों पर चर्चा करने समुचित और सही तरीका है।

गौर हो कि वित्त मंत्री ने अपने इस बयान में शिवसेना का नाम तो नहीं लिया लेकिन उनका इशारा शिवसेना के हालिया घटनाओं की तरफ था।