January 15, 2025

घर से लापता दो नाबालिग लड़कियों को पुलिस ने किया परिजनों के हवाले

Faridabad/Alive News : घर से लापता दो नाबालिग लड़की को पुलिस चौकी नवीन नगर ने मात्र 5 घण्टे में तलाश कर परिजनों के हवाले किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस चौकी नवीन नगर में 14 जनवरी को दो नाबालिग लडकियों के घर से बिना बताए निकल जाने के शिकायत दी थी। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस चौकी टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना व तकनीकी सहायता से लडकियों को फरीदाबाद में होने का पता लगाया।

सूचना के अंतर्गत पुलिस चौकी ने कार्रवाई करते हुए लडकियों को एन.आई.टी फरीदाबाद मार्किट क्षेत्र से तलाश किया गया है। पुछताछ मे सामने आया कि दोनो लडकियां परिजनो के डाटने के कारण घर से चली गई थी। जिनकी तलाश कर पुलिस ने दोनों लडकियों को परिजनो के हवाले किया। परिजनों के द्वारा पुलिस टीम का तहे दिल से धन्यवाद किया गया।