January 8, 2025

गीता की शादी में दूल्हे की साली बनी चैम्पियन साक्षी

Charkhi Dadri : देश की पहली महिला ओलिंपियन रेसलर गीता फोगाट रविवार को कॉमनवेल्थ गेम्स में कांस्यपदक विजेता पहलवान पवन के साथ परिणय सूत्र में बंध गईं। इस जोड़े को शादी की शुभकामनाएं देने के लिए ओलिंपिक में दो बार पदक जीत चुके पहलवान सुशील कुमार भी पहुंचे। रियो ओलिंपिक कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक बतौर दूल्हे की साली मौजूद रहीं। आमिर से लेकर राजनेता तक हुए शामिल….

2

– शादी में अभिनेता आमिर खान दंगल फिल्म की पूरी टीम के साथ पहुंचे। महाबीर फोगाट ने आमिर खान के साथ लंच किया।
– हरियाणा विधानसभा में विपक्ष के नेता अजय चौटाला, सांसद दुष्यंत चौटाला समेत कई चर्चित हस्तियां शादी में शामिल हुए।
– शादी में मौजूद हर मेहमान गीता और पवन के साथ सेल्फी लेना चाहता था।

1

महाबीर के जुड़वां मामा रहे सबसे ज्यादा चर्चा में
– गीता की शादी में महाबीर फोगटा के जुड़वा मामा पर सभी का फोकस रहा।
– आमिर खान से ज्यादा फेमस महाबीर के मामा रहे। एक जैसी कद-काठी, कपड़े, बड़ी-बड़ी सफेद मूंछों में उन्हें एक साथ चलते देख हर कोई देखता ही रह जाता था।
– शादी में मौजूद हर कोई उनके साथ सेल्फी लेना चाहता था।
– अतर सिंह व चतर सिंह ने बताया कि उनके जन्म में 5 मिनट का अंतर है।