January 23, 2025

गांव के विकास में जी-जान लगा दें नव-निर्वाचित सरपंच : रघुबीर तेवतिया

फरीदाबाद : पृथला क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव रघुबीर सिंह तेवतिया ने आज अपने निवास पर पृथला क्षेत्र के लगभग तीन दर्जन नव-निर्वाचित सरपंचों को मिठाई खिलाकर बगैर किसी भेदभाव के अपने-अपने गावों का समुचित विकास कराने के लिए जी-जान लगा देने का आह्वान किया।

इस अवसर पर जनौली से नव-निर्वाचित सरपंच श्रीमती मंजू बाल्मीक, अलावलपुर से श्रीमती बब्ली, बढऱाम से श्यामबीर, डाढौता से श्रीमती पूनम शर्मा, जल्हाका से नरेश कुमार, आमरू से ओमबीर सिंह, दूधौला से सुन्दर पहलवान, मांदकौल से लीलू पंडित, गदपुरी से राजबीर, सोफ्ता से रूखसार बेगम रज्जाक, अमरपुर से कैलाश, डूंडसा से विनेाद, छपरौला से श्रीमती प्रतिभा, गोपीखेडा से श्रीमती दीपमाला, ततारपुर से श्रीमती सुनीता, अटाली से प्रहलाद सिंह, अटेरना से अख्तर हुसैन, बहबलपुर से अनिल कुमार, बुखारपुर से श्रीमती सुनीता, डीग से श्रीमती बबीता, जाजरू से प्रेमसिंह, जवां से रमेशचंद, जुन्हेडा से रमेश शर्मा, मलेरना से कृष्णपाल, मोटूका से श्रीमती नयावती, नरहावती से विनोद भाटी, नवादा से बेगराज, पन्हेडा कलां से श्रीमती बिमलेश, प्याला से टेकचंद, सागरपुर से श्रीमती करिश्मा, साहपुरा से श्रीमती मोनिका, सिकरौना से श्रीमती शीतल, फतेहपुर बिल्लोच से महेन्द्र कुमार, नरियाला से योगेन्द्र कुमार व सरपंच सहराला आदि सभी नवनिर्वाचित सरपंचों से कहा कि पृथला क्षेत्र का समुचित विकास ही उनका मुख्य लक्ष्य रहा है तथा इसी को आधार बनाकर उन्होंने पूर्व के पांच साल के विधायक काल में उन्होंने बगैर भेदभाव के कार्य करते हुए समानता से विकास को तरहीज दी है

तथा वह भी अब एक सरपंच के तौर पर अपने-अपने गावों के विकास में कोई कसर बाकी नहीं छोडें तथा सामाजिक बुराईयों के खिलाफ भी एक अभियान चलाएं। तेवतिया ने कहा कि पृथला क्षेत्र की छत्तीस बिरादरी के जन-जन की सेवा ही उनका सपना है और वह हमेशा क्षेत्र की आवाज बनकर कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि विकास के मामले में क्षेत्र की उपेक्षा सहन नहीं की जाएगी तथा वह हल जुल्म के खिलाफ डटकर आवाज बलंद करेंगे।