May 2, 2024

क्रेन के पलटने से 8 मजदूर की मौत

Faridabad/Alive News : भिगवण तहसील के अकोले गांव में सोमवार देर शाम को नीरा भीमा रिवर लिंकिंग प्रोजेक्ट के तहत बन रहे टनल की एक क्रेन के पलटने से हादसा हो गया। इसमें 8 मजदूर की मौत हो गई। वहीं, कई लोगों के जख्मी होने की खबर है। हादसा उस वक्त हुआ जब सभी मजदूर रोप-वे के सहारे नीचे उतर रहे थे। बता दें कि इस टनल का काम पिछले छह महीनों से चल रहा है। मृतकों के परिजनों को 2 लाख का मुआवजा..

– पुणे से अकोले गांव की दूरी 150 किमी है। यह सोलापुर -पुणे बॉर्डर पर है। पुणे ग्रामीण पुलिस के अनुसार, दुर्घटना सोमवार शाम करीब 6 बजे हुई है।
– सभी मजदूर अपना डेली का काम खत्म कर रोप वे से नीचे उतर रहे थे। इसी दौरान क्रेन पलट गई और रोप-वे के वायर टूटने से इस पर बंधी ट्रॉली नीचे गिर पड़ी।

– जल संसाधन मंत्री विजय शिवटेरे, पुलिस के कई आलाधिकारी और राहत टीम पुणे से घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं।
– अंधेरा हो जाने के कारण मजदूरों को मलबे से निकालने के काम में बाधा आ रही है।

– जल संसाधन मंत्री गिरीश महाजन ने मृतकों के परिजनों को 2 लाख का मुआवजा देने का ऐलान किया है।
ज्यादातर मजदूर उड़ीसा के रहने वाले
– नीचे गिरे मजदूरों पर पहले बॉक्स गिरा। इसके बाद कंक्रीट मिक्सर भी उनके ऊपर गिर पड़ा। मौके पर ही सभी मजदूरों की मौत हो गई।
– इस टनल को बनाने में 300 मजदूर काम कर रहे थे। हादसे का शिकार हुए ज्यादातर मजदूर उड़ीसा के रहने वाले थे। फिलहाल मजदूरों की पहचान नहीं हो सकी है।