January 23, 2025

के.एल.एम स्कूल में खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित

फरीदाबाद : सीहा स्थित के.एल.एम पब्लिक स्कूल में खेल-कूद प्रतियोगिता और वार्षिक समारोह का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया गया। इस प्रतियोगिता में मुख्यातिथि के रूप में केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के भतीजे उत्कर्ष चौधरी ने शिरकत की।

प्रतियोगिता का आयोजन मास्टर उधम सिंह ने किया, जिसकी अध्यक्षता समाज सेवी गिरधारी लाल ने की वहीं मंच संचालन डी.पी दिनेश गुर्जर द्वारा किया गया। खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन हर वर्ष समाज सेवियों के सहयोग से किया जाता है।

इस मौके पर आस-पास के लगभग 10 स्कूलों के खिलाडिय़ों ने भाग लिया। इस मौके पर उत्कर्ष चौधरी ने खिलाडिय़ों व ग्रामीणो को सम्बोधित करते हुए कहा की बच्चे देश का भविष्य होते है। आप सभी खिलाडिय़ों में से ही राष्ट्रिय व अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी चुनकर जाते है।

इसीलिए आपको अपना एक लक्ष्य बनाकर खेलने की जरूरत ह,ै जिससे की आपके गांव व स्कूल का नाम रोशन हो सके। इस मौके पर भाजपा जिला मीडिया प्रभारी सत्यभान शर्मा, राहुल नागर, राजपाल सरपंच विष्णु वास्टा मुख्य रूप से मौजूद रहे।