January 23, 2025

कन्हैया से सरकार का किनारा, राजनाथ ने कहा-दिल्ली पुलिस का काम

  • नई दिल्ली : जेल से रिहा होने के बाद जेएनयू छात्रसंघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार से केंद्र सरकार ने पल्ला झाड़ लिया है. केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि यह मामला दिल्ली पुलिस देख रही थी. इसके साथ ही आगे भी वही देखेगी.

  • पढ़ें और देखें: जेल से रिहाई के बाद JNU में दिया कन्हैया का पूरा भाषण

  • राजनाथ सिंह ने कन्हैया मामले पर चूक मानने से साफ इनकार कर दिया है. इसके साथ ही जेएनयू में कल रात कन्हैया के भाषण टीप्पणी से भी उन्होंने मना कर दिया. जबकि, इससे पहले सरकार के मंत्री इस मुद्दे पर मुखर रहे हैं.

    देश में भाषण की धूम, लेकिन आरएसएस ने कन्हैया की तुलना चूहे से की

    गौरतलब है कि संसद में भी इस मामले को लेकर सरकार की ओर से बड़े बयान दिए गए हैं. एचआरडी मिनिस्टर स्मृति ईरानी ने जेएनयू में होने वाले कार्य़क्रमों पर सवाल उठाया था. इसके साथ ही महिषासुर के मसले को भी उठाया था.

    कन्हैया के भाषण से मंत्रमुग्ध केजरीवाल-दिग्विजय, बताया ‘हीरो’

    दूसरी तरफ एबीवीपी का कहना है कि कन्हैया को अभी सिर्फ जमानत मिली है, केस तो चल ही रहा है. जेएनयू मामले में संघ के सरकार्यवाहक सुरेश भैयाजी जोशी ने कहा है कि ‘देश में आज सुर-असुर कि लड़ाई है, जिसमें जीत हमारी ही होगी. हिंदू मरने के लिए नहीं आया जीने के लिए आया है.