Palwal/Alive News : जिला में 13 अक्तूबर से 20 अक्तूबर, 2016 तक जिला रैडक्रास सोसायटी ,पलवल और सामाजिक न्याय व अधिकारिता के उपक्रम अलिमकों,कानपुर के तत्वाधान में नगर परिषद पलवल व होडल, नगर पालिका, खण्ड पलवल, पृथला, होडल, हथीन व हसनपुर के दिव्यांग पैंशनधारियों के लिए सहायक उपकरण एवं कृत्रिम अंग उपलब्ध कराने उद्वेश्य से विशेष जांच-माप शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
लघु सचिवालय के कांफे्रस हॉल में उक्त जांच व माप शिविरों की तैयारियों बारे उपायुक्त अशोक कुमार शर्मा की अध्यक्षता एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त अंजू चौधरी, होडल के उपमण्डल अधिकारी(ना.) प्रताप सिंह, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी दीपक यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी विरेन्द्र कुमार यादव, खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी पूजा शर्मा कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद हरदीप व सभी खण्डों के ग्राम सचिव मौजूद थे।
बैठक में उपायुक्त अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि जिला के दिव्यांग पैशनधारियों को कृत्रिम अंग, सहायक उपकरण, तिपहिया साइकिल, पहिया कुर्सी और अन्य वस्तुएं उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से अलिमको कानपुर द्वारा विशेष जांच व माप शिविरों का आयोजन जिला रैडक्रास सोसाइटी की मदद से किया जाना है।
उपायुक्त ने बताया कि हसनपुर खण्ड के दिव्यांग पैंशनधारियों के लिए 13 अक्तूबर को खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय हसनपुर में विशेष जांच व माप शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार नगर परिषद व होडल खण्ड के दिव्यांग पैंशनधारियों के लिए 14 अक्तूबर व 15 अक्तूबर को लघु सचिवालय होडल में, हथीन खण्ड व नगर पालिका के दिव्यांग पैंशनधारियों के लिए 17 व 18 अक्तूबर को खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय, हथीन में तथा पलवल नगर परिषद तथा पलवल व पृथला खण्ड के दिव्यांग पैंशनधारियों के लिए 19 व 20 अक्तूबर को महात्मा गांधी सामुदायिक केन्द्र एवं पंचायत भवन, पलवल में विशेष जांच व माप शिविर का आयोजन किया जाएगा।
उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों व ग्राम सचिवों को विशेष जांच व माप शिविरों संदर्भ में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ग्राम सचिव अपने-अपने खण्ड के गांवों में जाकर पैंशन ले रहे दिव्यांगों को इन विशेष जांच व माप शिविरों में भाग लेने के लिए प्रेरित करें ताकि उन्हें सहायक उपकरण व कृत्रिम अंग उपलब्ध करवाये जा सके। ग्राम सचिव अपने-अपने क्षेत्र के सभी दिव्यांगों को जांच-माप शिविरों में भाग लेने हेतु सूचित करना सुनिश्वित करें। जांच-माप शिविर में संबंधित गांव के सरपंच भी अपने-अपने गांव के पैंशनधारी दिव्यांगों के साथ आए। जांच व माप शिविरों में दिव्यांग पैंशनधारियों को अपने साथ विकलांगता का प्रमाण-पत्र व आधार कार्ड की फोटो प्रति अवश्य साथ लाए।